सारवां. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ रजनीश कुमार ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग, सीडीपीओ, अंचल कर्मी के साथ बैठक की. बीडीओ ने सभी पंचायतों में सफलतापूर्वक योगाभ्यास शिविर के आयोजन का निर्देश दिया. कहा कि लोगों को जागरुक करने के लिए एक विशेष बैठक करें, जिसमें जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सेविका के साथ अपने पंचायत के प्रबुद्धजनों को बैठक में शामिल कर और सभी की सहमति से योगाभ्यास शिविर का संचालन करें. कहा कि ईमानदारीपूर्वक शिविर का आयोजन करें न कि केवल खानापूर्ति करें. साथ ही सभी शिविर का वीडियोग्राफी बनाकर भेजें. इस दौरान अंचल अधिकारी राजेश साहा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जैकी शेखर ने भी योग की महत्ता की जानकारी दी. मौके पर जेएसएस प्रमोद कुमार, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, सौरभ केसरी, पंचायत सेवक मोइन अंसारी, संजय मंडल, विक्रम कुमार, मनोज यादव, वीरेंद्र यादव, प्रमोद दास, शालिनी कुमारी, स्नेहलता कुमारी, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है