मारगोमुंडा. झारखंड आवासीय विद्यालय का निरीक्षण बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने शुक्रवार को किया. इस दौरान बीडीओ ने विद्यालय में खाने ओर रहने की व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही छात्रों के स्वास्थ्य के लेकर जानकारी दी गयी. बताया गया कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए क्या करना व क्या नहीं करना चाहिए?. इस दौरान बीडीओ ने वार्डन को छात्राओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. कहा कि छात्राओं को साफ सुथरा भोजन उपलब्ध कराये. साथ ही नियमित रूप से प्रबंधन समिति का बैठक करें. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उक्त विद्यालय का नियमित विजिट करने का निर्देश जारी किया. बीडीओ ने बताया कि हालिया दिनों में देवीपुर कस्तूरबा विद्यालय में घटी घटना व बढ़ती गर्मी के मद्देनजर विद्यालय का निरीक्षण कर वार्डन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर वार्डन आदि मौजूद थे. —————– झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का बीडीओ ने किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है