26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किसानों को बागवानी का दिया प्रशिक्षण

प्रखंड में एक दिवसीय प्रशिक्षण : बिरसा हरित आम बागवानी से लाभुक होंगे आत्मनिर्भर : बीडीओ

सारठ. ब्लॉक में बुधवार को बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत लाभुकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने लाभुकों को जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक लाभुकों को बिरसा आम बागवानी योजना से जोड़ा जा रहा है. इसी उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान पौधा का रखरखाव की जानकारी दी गयी. बीडीओ ने पौधा लगाने व समय समय पर पौधा को सुरक्षित रखने की पूरी प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया गया, जिससे लाभुक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर नियमानुसार बागवानी लगाकर लाभान्वित हो सके. साथ ही समय पर कीटनाशक के प्रयोग को कहा. वहीं, बीपीओ डेविड गुड़िया ने प्रोजेक्टर के माध्यम से योजना की समुचित जानकारी लाभुकों को दी. प्रशिक्षण में जेएसएलपीएस के बीपीएम बिधु शेखर झा, बीपीओ डेविड गुड़िया, रोजगार सेवक हृदय नारायण, नरेंद्र कुमार, सदानंद पंडित, सुधांशु शेखर, बासुदेव मेहरा, मुकेश कुमार, नीरज कुमार, मधुकर महरा समेत अन्य कई रोजगार सेवक व सभी पंचायतों के बागवानी सखी के अलावा बिरसा हरित ग्राम योजना के सभी लाभुक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel