26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : मुर्शिदाबाद की घटना पर भ्रम फैला रही भाजपा : बर्मन

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री सत्यजीत बर्मन ने सोमवार को बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी. शिक्षा मंत्री को उनके पुश्तैनी पुरोहित ने वैदिक विधि-विधान के अनुसार संकल्प कराकर बाबा बैद्यनाथ की पंचोपचार विधि से पूजा करायी.

संवाददाता, देवघर : पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री सत्यजीत बर्मन ने सोमवार को बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी. शिक्षा मंत्री को उनके पुश्तैनी पुरोहित ने वैदिक विधि-विधान के अनुसार संकल्प कराकर बाबा बैद्यनाथ की पंचोपचार विधि से पूजा करायी. पूजा के बाद मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की जनता पूरी तरह से खुशहाल है और विकास की दिशा में राज्य सरकार लगातार बेहतर कार्य कर रही है. मुर्शिदाबाद में हाल में हुई घटना पर भाजपा द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. इसकी निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में सीएम ममता बनर्जी खुद नजर रख रही हैं और प्रशासन आवश्यक कार्रवाई कर रही है. उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज किया कि राज्य में हिंदू परिवार को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ऐसी अफवाहें फैलाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. राज्यपाल द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ केंद्र को भेजी गयी रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत और एकतरफा है. बंगाल की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. टीएमसी इस बार लगभग 250 सीटें जीतकर फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. मंत्री ने कहा कि भाजपा बार-बार राज्य में अस्थिरता का माहौल पैदा करना चाहती है, लेकिन बंगाल की जनता अब नफरत की राजनीति को समझ चुकी है. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से बंगाल की शांति, समृद्धि और जनकल्याण की प्रार्थना की. पूजा के दौरान मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त मौजूद थे. हाइलाइट्स बंगाल के शिक्षा मंत्री पहुंचे बाबा दरबार, भाजपा पर साधा निशाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel