चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र के दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित महारुद्र यज्ञ के दौरान गुरुवार की रात्रि मथुरा वृंदावन से आई दूरदर्शन कलाकार शालिनी शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने जय गणेश जय गणेश देवा से किया. उसके बाद उन्होंने हउवे बांके बिहारी हम हैं बांके बिहारी के, करुणामयी कृपामयी मेरी दयामयी राधे, ये चमक ये दमक सब कुछ सरकार तुम हीं से है, वृंदावन जाऊंगी सखी वृंदावन जाऊंगी, श्री गोवर्धन महाराज मेरे माथे मुकुट विराज गये, आयेंगे बिहारी चले आयेंगे बिहारी, मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले, अरी रे मोहे लागे वृंदावन नीको, चलो रे मन वृंदावन धाम मिलेंगे कुंज बिहारी ओढ़कर कांवर धारी… भजनों से दर्शकों को भक्ति की धारा गोते लगाने को मजबूर कर दिया. श्रद्धालुओं को ऐसा लग रहा था मानो वृंदावन धाम पहुंच गये हैं. उनके साथ टीम में उदय बृजवासी व अवशेष बृजवासी साथ पहुंचे थे. उन्होंने बेहतरीन भजनों को प्रस्तुति की. वहीं, मंच संचालन राजेश राय ने किया. वहीं, दूसरी ओर इसके पूर्व शशिकांत महाराज ने संगीतमय शिव महापुराण कथा के माध्यम से भगवान कार्तिक और गणेश के जन्म का वृतांत सुनाया. साथ ही उन्होंने प्रवचन के दौरान कहा कि जीवन में पाप नहीं करना चाहिए. भगवान सब देख रहे हैं. मनुष्य जनता है फिर भी लोग अपराध करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दुख और सुख दोनों में ही भगवान के चरण को पकड़ कर रखें. वहीं, दूसरी ओर महाराज ने व्यास पीठ से विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया. ———– मथुरा वृंदावन से आई गायिका शालिनी शर्मा के भजनों को सुनकर भाव विभोर हुए दर्शक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है