करौं. थाना क्षेत्र के भलगढ़ा स्थित जयंती नदी घाट से अवैध ढंग से बालू उठाव व परिचालन करते हुए पुलिस ने दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. एनजीटी के रोक के बाद भी सभी घाटों से बालू उठाव पर रोक नहीं लगी है. बालू माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में विभिन्न घाटों से बालू उठाव किया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की. बताया जाता है कि थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार, एएसआई अजय सोय ने पुलिस बल के साथ अवैध बालू उत्खनन व परिवहन के रोकथाम के लिए छापेमारी की. इसी क्रम में भलगढा घाट से दो ट्रैक्टरों में अवैध तरीके से बालू लोड करते जब्त कर लिया. हालांकि अंधेरा का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया. इस संबंध में थाना प्रभारी द्वारा जिला खनन पदाधिकारी देवघर को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है