25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: देवघर में निकली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, पार्टी को मजबूत करने पर जोर

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा देवघर में निकाली गयी. इस दौरान नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोग और क्षेत्र का विकास पार्टी की पहली प्राथमिकता है. कहा कि जनता का भला होगा, तो पार्टी भी मजबूत होगी.

Jharkhand News: कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ो कार्यक्रम के तहत देवघर में पदयात्रा निकाली गयी. यह शहीद आश्रम, करनीबाग से शुरू होकर आंबेडकर चौक पर समाप्त हुई तथा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जन जागरण यात्रा और गौरव यात्रा के बाद अब भारत जोड़ो कार्यक्रम के तहत पदयात्रा को विशाल जनसमर्थन मिल रहा है. वर्ष 2024 में भी हमारे केंद्र बिंदु में जनता रहेगी, चुनाव नहीं. जनता का भला होगा, तो निश्चित रूप से पार्टी भी मजबूत होगी. राहुल गांधी जब से सड़क पर उतरे हैं देश के लोगों में गजब का उत्साह है. आज महंगाई, बेरोजगारी व नफरत चरम पर है. इस वजह से आज लोगों का आक्रोश भी बढ़ा हुआ है. सभी वर्ग के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर राहुल गांधी सड़क पर उतरे हैं.

जनता को समस्याओं से राहत पहुंचाने की जरूरत : बादल

कृषि मंत्री बादल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी को समान रूप से सम्मान देने का काम करती है. हमारे नेता राहुल गांधी संकल्प के साथ अपने घर से सड़क पर निकल चुके हैं. उनको फॉलो करने वाले लोगों को भी अपने-अपने घरों से निकलना होगा. राहुल गांधी सड़कों पर निकल कर देख रहे हैं कि कहां चूक हुई है. आदमी बड़ा बन जाता है, लेकिन वह अपने घर व गांवों को भूल जाता है. आज यही काम भारत सरकार कर रही है. आज युवा बेरोजगारी, जनता मंहगाई, किसान किसानी से जूझ रहे हैं. इन्हें राहत पहुंचाने की सख्त जरूरत है.

पदयात्रा कार्यक्रम से लोग स्वयं जुड़ रहे : दीपिका

महगामा विधायक दीपिका सिंह पांडे ने कहा कि राहुल गांधी बेरोजगारी, महंगाई, किसानों व महिलाओं की समस्या को देखते हुए सड़कों पर निकल चुके हैं. इसका असर भी दिख रहा है. पदयात्रा कार्यक्रम में देशभर के लोग स्वयं जुड़ते जा रहे हैं. जनता की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरेंगे, तो निश्चित रूप से जनता भी जुड़ेगी. यह सभी लोग देख रहे हैं.

Also Read: रामगढ़ विधायक ममता देवी समेत 13 दोषियों को पांच-पांच साल की सजा, हजारीबाग MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला

नफरत छोड़ो संकल्प के साथ सड़क पर उतरे हैं : प्रदीप यादव

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा नेता देशभर में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो, नफरत छोड़ो का संकल्प के साथ सड़कों पर उतरे हैं. यही वजह है कि युवाओं के साथ-साथ देश के लोग उनसे जुड़ते जा रहे हैं. इतनी नफरत भारत-पाक के विभाजन के वक्त भी नहीं थी, जितना नफरत आज फैलायी जा रही है.

आज देश, संविधान व पीढ़ी भी खतरे में है : जलेश्वर

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि भारत जोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम एक उद्देश्य के साथ चल रहा है. इस कार्यक्रम से सभी तबके के लोग बेहद उत्साहित हैं. केंद्र सरकार के द्वारा चुनाव के वक्त विदेशों से काला धन वापस लाने, दो करोड़ लोगों को हर वर्ष नौकरी देने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ है. केंद्र सरकार अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने में जुटी है.

शहीदों को नमन के साथ पदयात्रा शुरू

इधर, इस पदयात्रा के दौरान शहीदाें को नमन किया गया. शहीद आश्रम में शहीदों की शहादत को नमन करने के बाद मुख्य अतिथि सहित पार्टी पदाधिकारियों ने टावर चौक पर बापू की प्रतिमा पर, वीआइपी चौक पर बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर व आंबेडकर चौक पर डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. पदयात्रा शहीद आश्रम से शुरू होकर झौंसागढ़ी मोड़, मंदिर मोड़, बस स्टैंड, फव्वारा चौक, बजरंगबली चौक, राय एंड कंपनी चौक होते हुए टावर चौक और वहां से वीआइपी चौक, डॉ आंबेडकर चौक तक गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने की. पदयात्रा में पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, दीपक सिंह, फैयाज कैसर, शबाना खातून, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, दुमका के पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, समन्वयक जवाहरलाल सिन्हा, उपेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में जिला से लेकर प्रखंड तक के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.

Also Read: देवघर कोर्ट ने मां-बेटे को सुनायी सजा, दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर कर दी थी हत्या

रिपोर्ट : विजय कुमार, देवघर.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel