मधुपुर. थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक दलित बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किये जाने मामले को लेकर बैठक की. जिसमें बताया गया कि घटना के तीन दिन बीत गया. पर आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता के परिवार को कई तरह से धमकी देते हैं. बताया कि इसकी सूचना भीम आर्मी टीम को मिलते ही भीम आर्मी टीम सजग होकर पीड़िता के परिवार से मिला. साथ ही टीम थाना प्रभारी से मिले और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मिलकर घटना की जानकारी दी. कहा कि मंत्री हफीजुल हसन ने भी संज्ञान में लिया है. मौके पर भीम आर्मी प्रदेश प्रभारी राजेश कुमार दास, जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार दास, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार दास, सुनील दास, पलटन मेहरा, रामदेव दास, संजय दास, विजय दास, रंजय दास, कुंदन दास, अजय दास, मंजीत दास, प्रकाश दास आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है