संवाददाता,देवघर. सोमवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अगुवाई में चार सैरातों के लिए खुला डाक हुआ. जिसमें टोल टैक्स बैरियर व नेहरु पार्क के लिए बोली लगायी गयी. लेकिन चौथी बार भी पुराना मीना बाजार व रोड साइड टैक्स वसूली के लिए किसी ने भी डाक में भाग नहीं लिया. पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक संवेदकों ने बंद लिफाफे में टेंडर डाला, जिसे दोपहर तीन बजे नगर आयुक्त की अगुवाई में टेंडर खोला गया. वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूली बंदोबस्ती (निजी कार/ऑटो रिक्शा को छोड़कर) डाक की न्यूनतम राशि 3 करोड़ 43 लाख 20 हजार रुपये रखी गयी थी. कुल दो आवेदक द्वारा भाग लिया गया, जिसमें सुजीत कुमार ने उच्च बोली लगाकर तीन करोड़ पैतालीस लाख रुपये में इसे ले लिया, जिसमें 16 मई से 15 मई 2026 तक के लिए दी गयी है. संवेदक को 10 महीने के लिए ही दिया गया है. संवेदक श्रावणी व भादो मेला छोड़ कर वसूली करेंगे. वहीं नेहरू पार्क वाहन पड़ाव से शुल्क वसूली डाक की न्यूनतम राशि 15 लाख 28 हजार रुपये रखी गयी थी, जिसमें कुल पांच लोगों ने भाग लिया गया, जिसमें सुमित कुमार ने अधिक बोली 32 लाख 20 हजार में बंदोबस्ती को अपने नाम किया इनको भी दस महीने के लिए ही दिया गया है. इनकी बंदोबस्ती अवधि 13 जून से 12 जून 2026 तक के लिए की गयी है. वहीं न्यू मीना बाजार सब्जी मंडी व रोड साइड लगने वाली अस्थाई दुकानों ( ठेला, खोमचा इत्यादि ) की बंदोबस्ती के लिए किसी भी आवेदक ने रुचि नहीं दिखायी. इस दौरान मौके पर सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, नगर प्रबंधक हिमांशु शेखर, अरुण धारी झा, रोकड़पाल, जय शंकर साह, टैक्स दारोगा, रवि झा, सहायक, लेखा सहायक शंकर चक्रवर्ती, प्रभाकर मिश्र , प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे. ॰ वाहनों के प्रवेश शुल्क के लिए तीन करोड़ 43 लाख 20 हजार रुपये की लगायी ऊंची बोली ॰ नेहरू पार्क वाहन पड़ाव में शुल्क वसूली के लिए 32 लाख 20 हजार में हुई बंदोबस्ती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है