संवाददाता,देवघर : नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र के चार सैरातों की बंदोबस्ती को लेकर सोमवार को बोली लगायी जायेगी. यह बंदोबस्ती अलग-अलग समय के लिए होगी. इसमें सब्जी मंडी, रोड साइड, टोल बैरियर व नेहरु पार्क शामिल है. इसमें सब्जी मंडी को छोड़कर अन्य तीन सैरातों के लिए 10 महीने का ही समय दिया जायेगा. तीनों में सावन व भादो में संवेदक किसी तरह का शुल्क नहीं ले सकेंगे. इसके लिए निगम के राजस्व विभाग ने सारी तैयारी कर ली है. कितने से शुरू होगी बोली निगम से मिली जानकारी के अनुसार, सब्जी मंडी के लिए तीन बार बंदोबस्ती के लिए आवेदन निकाला गया, लेकिन किसी ने भी बोली नहीं लगायी. इस बार निगम मंडी के लिए चौथी बार बोली के लिए आवेदन निकाला है. इसमें बीते साल 49.28 लाख में बंदोबस्ती की गयी थी, लेकिन संवेदक को घाटा लगने के कारण इसके लिए तीन बार में कोई भी आगे नहीं आया. इसकी बोली के लिए 47.85 लाख से शुरू करने के लिए रखा गया है. वहीं टोल बैरियर के लिए बीते साल 3.26 करोड़ था, इस बार इसकी बोली 3.43 करोड़ से शुरू होगी. 10 महीने के लिए नेहरू पार्क की बंदोबस्ती बीते साल 14.55 लाख की थी, इस बार इसके लिए 15.28 लाख से शुरू की जायेगी. वहीं रोड साइड बीते साल 73.95 लाख में बंदोबस्ती हुई थी, लेकिन इस बार इसकी बोली इसके आगे से लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है