26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चांदन के युवक की गला रेतकर हत्या, जसीडीह के केनमनकाठी में मिला शव

जसीडीह थाना क्षेत्र में बिहार के चांदन निवासी युवक का शव का बरामद हुआ.

प्रतिनिधि,

जसीडीह

. जसीडीह थाना क्षेत्र के केनमनकाठी गांव के पास आइओसीएल की पाइपलाइन के गड्ढे में एक युवक का शव का बरामद हुआ. शव के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार, मृतक की पहचान बिहार के बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के कसई गांव निवासी वीरेंद्र यादव (32) के रूप में हुई है. युवक का गला रेता हुआ और गले में कपड़ा बंधा हुआ था. शुक्रवार की दोपहर जब कुछ राहगीर और गांववाले उस इलाके में सड़क से गुजर रहे थे, तब गड्ढे से आ रही दुर्गंध मिलने पर उनकी नजर गड्ढे में जमा पानी में तैरते शव पर पड़ी. लोगों ने फौरन पुलिस को किसी अप्रिय की आशंका की सूचना दी. इधर, सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई भी मृतक की पहचान नहीं कर पाया. घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर, एसआइ राजेश झा और एएसआई उमेश पांडे अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. इसके बाद शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया. पुलिस ने जांच के दौरान मृतक के पास से पर्स मिला, जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एक फोटो और यातायात पुलिस द्वारा काटी गयी जुर्माने की रसीद बरामद की. पुलिस ने इस जानकारी को संबंधित थाने की पुलिस से भी साझा किया. पुलिस का मानना है कि हत्या एक या दो दिन पहले की गयी होगी और साक्ष्य छुपाने के इरादे से शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया होगा. पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के पीछे की असली वजह का खुलासा होने की संभावना जतायी है. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, देवघर भेजा, जहां संध्या हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका.

————————————————————————————–

आइओसीएल पाइपलाइन के लिए किये गये गड्ढे में जमा पानी में तैरता मिला शव

पर्स में मिले आधार कार्ड से बिहार के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत कसई निवासी वीरेंद्र यादव के रूप में हुई पहचान

युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से गड्ढे में शव फेंकने की आशंका

आसपास से गुजर रहे लोगों को दुर्गंध मिलने पर गड्ढे में शव पर पड़ी नजर

गला रेतकर गर्दन को बांध दिया गया था कपड़े से

-शाम हो जाने के कारण सदर अस्पताल में नहीं हो सका पोस्टमार्टम

पुलिस ने एक-दो दिन पूर्व ही हत्या किये जाने की जतायी आशंका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel