मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला रोड स्थित आरएसएस कार्यालय में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाले जाने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें तिरंगा यात्रा निकाले जाने पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर रवानी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व पाकिस्तान परस्त आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना की सफलता के सम्मान में मंगलवार को तिरंगा यात्रा शहर में निकाली जायेगी. यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी. इसकी शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्यालय के मैदान से राजबाड़ी रोड, स्टेशन होते हुए गांधी चौक, डालमिया कूप, हटिया रोड से होते हुए वापस श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान में समापन होगा. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव, नगर अध्यक्ष रवि रवानी, प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता, अवध प्रसाद भैया, राकेश वर्मा, संतोष शर्मा, शिबू राय, सत्यनारायण रवानी, अशोक गौंड, विकास गिरि, सुदामा यादव, सत्यम भैया, मुरारी कर्ण, व्यास सिंह, मदन यादव, कुंदन कुमार वर्मा, रोहित, व्यास सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है