मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की गाड़िया पंचायत के सलैया गांव में सोमवार को भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. साथ ही उन्होंने सभी को उनके बताये रास्ते पर चलने की बात कही. कहा कि उन्होंने वंचितों और शोषितों को आत्मसम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया. उनका जीवन साहस व हर कठिनाई में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. बाबा साहेब के विचार और राष्ट्र निर्माण में योगदान हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे. मौके पर धनंजय रवानी, फुलेश्वर मंडल, नकुल रवानी, सरजू दास, रविंद्र भैया, प्रमोद दास, शेखर राय, कमली देवी विनोद दास, सुनील दास, किशोर दास,, मनु लाल दास दीपक सिंह मनोज सिंह अनूप भैया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है