मधुपुर. स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर के समक्ष मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लचर बिजली पानी की व्यवस्था, अवैध बालू पत्थर कोयला की लूट व बेरोजगारी के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन किया. पार्टी के मधुपुर प्रखंड, मधुपुर नगर समेत विभिन्न मंच और मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आक्रोश प्रदर्शन में शामिल हुए. कार्यक्रम में पार्टी जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, महामंत्री अधीर चंद्र भैया, उपाध्यक्ष पप्पू यादव, संजय यादव ने कहा जिस प्रकार झारखंड की जनता ने विश्वास कर हेमंत सोरेन को कुर्सी पर बिठाया जो वादे कर यह सत्ता में आये एक भी वादा को पूरा नहीं किया. सरकार चारों तरफ से भ्रष्टाचार से घिरी है. सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लचर बिजली पानी की व्यवस्था, अवैध बालू, पत्थर, कोयला की लूट और बेरोजगारी जिस प्रकार झारखंड में चरम सीमा पर है. कहा कि भाजपा इसका पुरजोर विरोध करती है. इसके बाद प्रखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता, नगर अध्यक्ष रवि रवानी, संजय यादव, उमेश सिंह, अवध भैया, सुनीता जायसवाल, संतोष शर्मा, सत्यनारायण रवानी, अशोक गौड़, ओम प्रकाश सिंह, गोपाल वर्मन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है