21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियां गिनायी

भाजपा कार्यकर्ताओ ने की बैठक

करौं. प्रखंड के पाथरोल संस्कार भवन में मंगलवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस अवसर पर जिला महामंत्री सह प्रभारी अधीर चंद्र भैया ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति हुई है. उनके मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत ने हर चुनौतियों का आत्मविश्वास, धैर्य और साहस के साथ सामना किया है. भाजपा के सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास इस ध्येय निष्ठा के साथ सरकार ने देश के हर नागरिकों को एक माला में पिरोते हुए विकास के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया है. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़ा है, कृषि बजट 5 गुना बढ़ा है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 3.7 लाख करोड़ से अधिक की राशि सीधे किसानों को दिये गये है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से लिंग अनुपात को प्रति 1000 पुरुष पर 1020 स्त्री तक सुधार किया गया है. मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़कर 26 सप्ताह किया गया. पिछले कांग्रेस के शासनकाल में देश ने जो भयावह आतंकवाद के गर्जना को सहा है. आज वह स्थिति नहीं है. मौके पर हरकिशोर पांडेय, मोहन कुमार, मदन चक्रवर्ती, गुड्डू भोक्ता, संजय भोक्ता, दीपक यादव, नकुल रवानी, महेंद्र यादव, हलधर मंडल, नंदलाल तिवारी आदि मौजूद थे. ——– भाजपा कार्यकर्ताओ ने की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel