सारवां. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मंगलवार को भाजपाइयों ने जन आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान गौतम राय की अध्यक्षता में सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए महतोडीह मोड़ से तिलंबाटांड़ चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. वहीं, उपायुक्त के नाम बीडीओ सारवां को जिला में गिरती कानून व्यवस्था, आकंठ भ्रष्टाचार, सरकारी योजना की विफलता से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में खनिज संसाधन की लूट मची है. वहीं, बीजेपी के प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विशाखा सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रभात कुमार सिंह आदि ने भी कमोबेश कई गंभीर आरोप लगाये. मौके पर मिथिलेश कुमार, बलराम पोद्दार, संजय प्रसाद, डॉ अजय कुमार सिंह, सुधीर कुमार, विहिप अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सीताराम हजरा, पंकज सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है