मधुपुर. शहर के सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक सैन्य मिशन नहीं, बदलते भारत की तस्वीर है. जो हम सभी कार्यकर्ता व देशवासियों के लिए गर्व कि बात है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पहली बार बस पहुंची. ड्रोन दीदी का कार्य कई महिलाएं दो घंटे सुबह और शाम दो घंटे का कार्य महिलाएं कर रही है. गुजरात में पांच साल में शेरों की संख्या बढ़ी है. शहद उत्पादन में गावों से जुड़े रहने की बात भी रखी और भी कई ज्ञान बातें बताई जो सराहनीय है. मन की बात कार्यक्रम सुनने में नगर अध्यक्ष रवि रवानी, सुनीता जायसवाल, अवध प्रसाद भैया, मदन यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है