चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित नयी कॉलोनी में लगभग एक सप्ताह से काला पानी सप्लाई आ रहा है. जिससे कोयला कर्मियों व अन्य लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में कोयला कर्मी अमित मंडल, राजू प्रसाद, दीपक कुमार, पंचम कुमार, लक्ष्मण दास, अनुज राय, शिवा कुमार, उत्तम तूरी के अलावा बप्पी कोल, विकास राय समेत अन्य ने कहा पिछले एक सप्ताह से क्वार्टरों में काला व दूषित पानी सप्लाई आ रहा है. इससे काफी दुर्गंध निकलता है. साथ ही कहा कि उक्त पानी का उपयोग करने से गंभीर बीमारी हो सकती है. इस पानी से ब्रश भी नहीं कर पा रहे हैं. लोगों ने आरोप लगाया कि कोलियरी प्रबंधन द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है. इसके बाद भी कोलियरी का दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में वाटर फिल्टर किया जाता है, सीधे खदान का दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है. इससे जीवन यापन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वे लोग कोलियरी प्रबंधन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग करते हैं. अगर जल्द शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं कराया गया तो वेलोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस संबंध में कोलियरी के क्षेत्रीय अभियंता (सिविल) अभिजीत दास ने कहा कि कहीं पर पाइप डेमेज हो गया है. इसके कारण गंदा पानी जा रहा है. एक-दो दिन में दुरुस्त कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है