देवघर. शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने, फोटो वायरल करने की धमकी देने व जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए एक शिक्षिका ने एक युवक सहित पांच आरोपियों के खिलाफ पांच जून को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में रिखिया थाना क्षेत्र के मनोज कुमार सहित उनके परिजनों को आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि सात साल पूर्व शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान उसकी मुलाकात मोहनपुर प्रखंड के एक स्कूल में आरोपी से हुई थी. जान पहचान के बाद बातचीत शुरू हुई. बातचीत के दौरान 29 अक्तूबर 2018 को झूठ बोलकर अपनी बड़ी दीदी के घर नगर थानांतर्गत विलियम्स टाउन में आरोपी ने बुला लिया. आरोप है कि शीतल पेय में उसे नशीली पदार्थ मिलाकर पिला दिया. नशे की हालत में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. उसे पता चला तो विरोध कर रोने लगी. इसके बाद आरोपी ने उसे नशे की हालत में खींची गयी फोटो वायरल करने की धमकी दी. कुछ दिन बाद पैर पर खड़ा होने पर शादी करने का आश्वासन देकर शांत कराया. कुछ दिनों बाद पता चला कि वह गर्भवती हो गयी तो उसका जबरन गर्भपात करा दिया गया. इसके सात साल बीतने के बाद भी लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. अब शादी करने से इनकार कर रहा है. यह बात उसके घरवालों को कहने गयी, तो सभी ने उसे दुर्व्यवहार कर घर से गाली-गलौज कर निकाल दिया. मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है