देवघर. आरएल सर्राफ स्कूल मैदान में 64वां सुब्रतो इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें देवघर प्रखंड के कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने भागीदारी निभायी. अंडर -17 बालिका वर्ग में केजीबीए, मातृ मंदिर बालिका विद्यालय, जीएस हाइस्कूल,आरमित्रा प्लस टू स्कूल, संत मेरी गर्ल्स हाइस्कूल , प्लस टू हाइस्कूल कोयरीडीह आदि स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया. वहीं अंडर-14 बालक वर्ग में भी आरमित्रा प्लस टू हाइस्कूल, जीएस हाइस्कूल, श्रीश्री लीलानंद पागल बाबा उच्च विद्यापीठ की टीमें शामिल हुईं. मैच का उद्घाटन सत्र में देवघर बीइइओ बीना हेलेन टुडू, बीपीओ रोशन सिंह, आरएल सर्राफ हाइस्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका जूली प्रसाद उपस्थित थीं. टूर्नामेंट के तहत अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मैच कोयरीडीह और सेंट मेरी स्कूल की टीम के बीच खेला गया, जिसमें कोयरीडीह की टीम विजयी रही. वहीं अंडर-14 बालक वर्ग का फाइनल मैच आर मित्रा प्लस टू हाइस्कूल और श्रीश्री लीलानंद पागल बाबा स्कूल की टीम के बीच खेला गया, जिसमें पागल बाबा की टीम ने जीत हासिल की. प्रखंड स्तरीय टूर्नामेंट के दौरान शीतांशु सिन्हा, राहुल कुमार, विजय कुमार, प्रतियोगिता के नोडल शिक्षक शेख मो शाहिद समेत संतोष कुमार पटेल, पंकज सिंह, मधुसूदन सिंह, राकेश रंजन, ठाकुर मणि भूषण, निर्मलेन्दु गायन, हरिदास राय, निर्मल वर्मा, श्याम मिलन मौर्य, मयूरी कुमारी आदि की भूमिका अहम रही. टूर्नामेंट में मैच रेफरी की भूमिका लल्लन कुमार ने कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है