22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में लगाया 9000 रुपये का जुर्माना

सोनारायठाढ़ी ब्लॉक में प्रखंड प्रमुख की देखरेख में हुई प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई

सोनारायठाढ़ी. ब्लॉक में बुधवार को प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की देखरेख में प्रखंडस्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मनरेगा लोकपाल कल्पना झा, बीडीओ नीलम कुमारी, जिप सदस्य राजीव कुमार, सांसद प्रतिनिधि रामनारायण, बीस सूत्री अध्यक्ष नजाबुल अंसारी, सामाजिक अंकेक्षण दल के पंचम वर्मा, पंकज झा, यदुमनी तांती, रमेश साह, मनोज कुमार देव समेत सभी पंचायतों के रोजगार सेवक, पंचायत सचिव शामिल हुए. जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रखंड की बारह पंचायतों के कुल 236 योजनाओं की जनसुनवायी की गयी, जिसमें अधिकत्तर योजनाओं के अभिलेख में मापी पुस्तिका गायब तो मस्टर रोल भी गायब पाया गया. कई योजनाओं की अभिलेख से कागजात दुरुस्त नहीं रहने के कारण संबंधित पदाधिकारी, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता को जुर्माना लगाया गया. वहीं, प्रखंड क्षेत्र में कई पशु शेड निर्माण में वेंडर द्वारा राशि की निकासी कर ली गयी, लेकिन पशु शेड के निर्माण में लोहे के पाइप के जगह पर पास के सहारे एस्बेस्टस की छावनी कर दी गयी, जो कभी भी टूटकर गिरने सकता. इससे पशुओं को भी खतरा मंडरा रहा है. इसको लेकर ज्यूरी सदस्यों ने कहा कि जब सामग्री की निकासी लोहे की पाइप की हुई तो लोहे के पाइप के स्थान पर बांस का प्रयोग वेंडर द्वारा क्यों किया गया?. साथ ही 236 योजनाओं में 110 योजनाओं ने वित्तीय अनियमितता पाई गयी, 120 योजनाओं में कई तरह की त्रुटि पाई गयी. छह योजनाओं में शिकायत पाया गया. इसके संचालन, क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग समय-समय पर नहीं होने की वजह से जन उपयोगी सिंचाई कूप जैसी योजनाएं प्रभावित हो रही है. वहीं, मनरेगा पदाधिकारी व कर्मियों की ओर से योजना के संचालन में रुचि नहीं होने लेने से भी योजनाएं प्रभावित हो रही है. इसको लेकर मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने मनरेगा बीपीओ अमित कुमार भगत को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सिंचाई कूप योजना में बरसात से पहले खुदाई का कार्य करा कर बंद कर दिया गया, जिससे कूप धंस सकता है. इसीलिए कूप की खुदाई हो चुकी है. उसका कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराएं. वहीं, योजना संचालन में गड़बड़ी को लेकर ज्यूरी सदस्यों ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार भगत, कनीय अभियंता, संबंधित मुखिया, रोजगार सेवक को कुल मिलाकर 9000 रुपया का जुर्माना लगाया गया. हाइलाटस: पशु शेड निर्माण में अनियमितता, लोहे के पाइप की जगह बांस रख कर दी एस्बेस्टस की छावनी योजना संचालन में लापरवाही को लेकर बीपीओ समेत अन्य कर्मियों को लगाया गया जुर्माना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel