मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन भवन में बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में कुल 51 युवाओं ने रक्तदान किया. इसके बाद सभी को जूस व मीठा खिलाया गया. मारवाड़ी पंचायत के सचिव लोकनाथ खंडेलवाल व युवा मंच के अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज ने रक्तदान देने वाले को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर श्री भारद्वाज ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है. सभी के द्वारा किया गया रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि जागरूक होकर बढ़ चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए.
मौके पर ये रहे उपस्थित:
मौके पर मंच के सविव विवेक कलबलिया, कोषाध्यक्ष अंकित कलबलिया, अमित मोदी, विवेक बथवाल, तुषार डालमिया, यश डालमिया समेत अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ. नीलोतपाल, एलटी मंजीत, काउंसलर पूर्णिमा, अनिल रजक, राज किशोर दास, लक्ष्मण शर्मा, सुचेता घोष, अंकित डालमिया, पीयूष बथवाल, विवेक कलबलिया, यश डालमिया, प्रकाश चमरिया, पंकज दास, शेखर सुमन लक्ष्छीरामका, दीपक जयसवाल, प्रिंस गुटगुटिया, विक्की भारद्वाज, अभिषेक टिबडेवाल, सुमित यादव, अभिषेक अग्रवाल, धीरज शर्मा, मुकेश अग्रवाल, सरवन टिबडेवाल, राकेश कुमार, गोविंद झुनझुनवाला, अमन टिबडेवाल, अजय मोदी, संकेत कलबलिया, राहुल कोठारी, विक्की कनोई, गौरव मोदी, गौरव गुटगुटिया, अरिजीत गुप्ता, अभिषेक गुटगुटिया, राजीव कुमार, अंकित गुप्ता, सोनू दुधेरिया, शेफाली भारद्वाज, ऋषभ भारद्वाज, रितेश मोदी, रवि शाह, किशन बथवाल, आयुष सिंघानिया, राघव गुटगुटिया, निखिल बथवाल, प्रथम लक्ष्छीरामका, आयुष खंडेलवाल, रोहन सिंघानिया, मोहित बथवाल, रचित खंडेलवाल, अंकित कलबलिया, सार्थक टेकरीवाल, मिथिलेश यादव, रोहित मारोदिया, अमित मोदी, सागर अग्रवाल मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है