मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय में सोमवार को भारतीय भाषा शिक्षण के अंतर्गत छात्राओं को मातृभाषा के अलावा द्वितीय भारतीय भाषा सीखने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें संस्कृत भाषा को संभाषण के रूप में विद्यालय के सभी छात्राएं 16 से 28 जून तक प्रतिदिन दो घंटे विद्यालय के सभागार में सीखेंगी. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार मां सरस्वती के तस्वीर पर पुष्पार्चन कर किया. वहीं, डीइओ ने कहा कि हम सभी लोगों के लिए सौभाग्य है कि संस्कृत एक अतिरिक्त भाषा के रूप में बच्चे सीखेंगे. उन्होंने कहा कि भाषा विचार विनिमय का माध्यम है तो हमको एक से अधिक भाषाओं को सीखना ही चाहिए. भारतीय भाषा कैंप भारत की भाषायी विरासत को सशक्त बनाने व बहुभाषी नागरिक तैयार करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है. यह शिक्षा संस्कृति व नवाचार का संगम है. जो विद्यार्थियों को एक भारत श्रेष्ठ भारत का साक्षात अनुभव करायेगा. वहीं, प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने कहा कि सभी लोग तन-मन से इस कक्षा में उपस्थित होकर अपने भाषा का संवर्धन व विकास करें. संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है. संस्कृत प्राचीन भाषा है और इसमें सर्वगुण संपन्न बनने की शक्ति है. इस भाषा को प्रयोग करने मात्र से ही हम सुसंस्कृत ऐसा महसूस करते हैं. संस्कृत भारती के विभाग संयोजक राम अचल यादव ने कहा कि भारतीय भाषा कैंप भारत की भाषाई विरासत को सशक्त बनाने और बहुभाषी नागरिक तैयार करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है. भारतीय भाषा के रूप में द्वितीय भाषा सीखने का अवसर सरकार की तरफ से प्राप्त हो रहा है. उसी क्रम में संस्कृत भाषा का चयन हुआ है, जिसमें संस्कृत के महत्व का विषय कोई भी दिया जा सकता है. शिक्षण कार्य राम अचल यादव संस्कृत शिक्षक के मार्गदर्शन में संपन्न होगा. सहायक के रूप में कुलदीप चौधरी संस्कृत शिक्षक व विद्यालय की छात्रा कुमारी प्रतिमा पांडे का शिक्षण में विशेष सहयोग रहेगा. वहीं, धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की छात्रा कुमारी प्रतिमा पांडेय ने किया. मौके पर शिक्षक मुरलीधर मंडल, इकराम अली अंसारी, रंजन कुमार चौधरी, सत्यवर्त कुमार, सलीम अंसारी, श्वेता कुमारी सिंह, प्रियंका पांडेय, शक्ति नाथ ठाकुर, सुमन कुमारी, अवनीश कुमार, पल्लवी कुमारी, रेखा कुमारी यादव, हसीना परवीन, जयंत मिश्रा, सिकंदर दास, नवीन कुमार उपाध्याय, निशित कुमार पांडेय, मृत्युंजय कुमार मंडल, नवीन कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अंजली कुमारी, संगम कुमारी, नवलेश कुमार समेत दर्जनों छात्राएं मौजूद थे. ———– अंची देवी सर्राफ बालिका विद्यालय में संस्कृत भाषा सत्र का डीइओ ने किया शुभारंभ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है