मधुपुर . साइबर अपराधियों की ठगी किये गये पैसे से शराब खरीद कर गटक जाने का नया मामला सामने आया है. बताया जाता है कि साइबर अपराधियों ने उत्तराखंड के एक व्यक्ति के बैंक खाते से 90 हजार रुपये की राशि ठगी कर ली, जिसके बाद मधुपुर के एक वाइन शॉप से खरीदारी कर उस पैसे से शराब पी ली. साइबर अपराधियो ने ठगी का पैसा सरकारी शराब दुकान को ऑनलाइन पेमेंट किया है, इस तरह पैसा सीधे तौर पर सरकार के खाते में चला गया है. अनुसंधान के क्रम में उत्तराखंड प्रदेश के बागेश्वर थाने की पुलिस से यह जानकारी सामने आयी है. बताया जाता है कि ठगी को लेकर बागेश्वर थाना कांड संख्या 66- 24 दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस मामले में अनुसंधान में जुट गयी.
साइबर ठगी के पैसे को नये तरीके से खपाने का खुलासा
ठगी का पैसा जिस खाते में गया था. उस खाते से अपराधियों ने सीधे शराब दुकान के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया. इसी मामले को लेकर जांच करने के लिए मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस मधुपुर पहुंची है. उतराखंड पुलिस स्थानीय पुलिस को लेकर शहर के विदेशी शराब की दुकान पहुंची. दुकान में कार्यरत कर्मियों से घंटों पूछताछ की गयी. कर्मियों ने पुलिस को बताया कि शराब दुकान का बैंक एकाउंट सरकारी एजेंसी के नाम से है. पैसा सरकार के खाता में सीधे गया होगा. इतना पैसा किसने ट्रांसफर किया, इसकी जांच की जा रही है. साइबर अपराधियों का ठगी के पैसे का खपाने का यह नया प्रयोग पुलिस के लिए नयी चुनौती बन गया है.
पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर उतराखंड पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल उत्तराखंड की पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि घटना पिछले साल की है. वहां के एक व्यक्ति के खाते से एक लाख से अधिक की राशि निकल जाने का एसएमएस आया. खाते से पैसे निकालने पर परेशान व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामला दर्ज होने के बाद पीड़ित व्यक्ति की ओर से उपलब्ध कराये गये मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जांच पड़ताल की गयी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि साइबर ठगों ने 90 हजार रुपये की शराब मधुपुर शहर के विदेशी शराब दुकान के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया हैं, जिसके बाद उतराखंड की पुलिस अनुसंधान के क्रम में मधुपुर पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है