26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : देवघर में बस ने बाइक को मारी टक्कर, बाल-बाल बचा युवक

देवघर-सारठ मुख्य पथ पर स्थित सारवां मोड़ के पास शनिवार की दोपहर करीब 2:00 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. क्लब ग्राउंड स्टैंड से निकलकर जा रही एक यात्री बस ने सामने चल रही बाइक में टक्कर मार दी.

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-सारठ मुख्य पथ पर स्थित सारवां मोड़ के पास शनिवार की दोपहर करीब 2:00 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. क्लब ग्राउंड स्टैंड से निकलकर जा रही एक यात्री बस ने सामने चल रही बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद चालक बस लेकर फरार होने की कोशिश की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला कर बस को रोकने की कोशिश की. वहीं मौके पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बस को पकड़ लिया. घटना में कुंडा मोड़ निवासी बाइक सवार मोहित कुमार बाल-बाल बच गये, लेकिन उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि पहले तो बस कर्मियों ने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनने पर पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और उसे संबंधित थाना को सौंप दिया. सूत्रों के अनुसार, यह बस शिवशक्ति कंपनी की थी, जिस पर सामने जिशान लिखा हुआ है. परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बस का इंश्योरेंस और पीयूसीसी फेल है. हालांकि उसका फिटनेस 22 जुलाई 2026 तक और टैक्स 22 अक्टूबर 2025 तक वैध है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कैसे बिना वैध कागजात के वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं. हाइलाइट्स बिना इंश्योरेंस और पीयूसीसी फेल बस कर रही थी यात्रियों की ढुलाई स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से बस पकड़ी गयी, जांच में जुटी पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel