सारठ बाजार. ऊर्जा बचत व सोलर ऊर्जा का उपयोग करने को लेकर ज्रेडा रांची की ओर से बुधवार को प्रखंड सभागार में किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. ज्रेडा के प्रशिक्षक चंदन कुमार सिंह ने बताया कि किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए सरकार की ओर से कृषि कार्यों के लिए किसानों को अनुदानित दर पर सोलर प्लेट व सोलर पंप दिया जा रहा है. किसान ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं. सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के लिए मात्र 10 प्रतिशत अंशदान लेकर सोलर प्लेट व मोटर उपलब्ध कराया जा रहा है. किसान अपने मोबाइल या प्रज्ञा केंद्र जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक खता जमीन संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा अभिप्रमाणित वंशावली देना पड़ेगा. वहीं, अपने ऑनलाइन आवेदन के साथ उपरोक्त कागजातों को प्रखंड कार्यालय के माध्यम से जांच कराना पड़ेगा. जांच में सही पाए गए किसानों को ज्रेडा द्वारा उनके घर में सोलर प्लेट व पंप लगा दिया जाएगा. मौके पर एटीएम गौतम कुमार, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, जेएसएस मोहनलाल ठाकुर, बिकी आंनद, संतोष वर्मा, संजू कुमारी, कृषक मित्र नसीम अख्तर, मसूद अंसारी, गोपाल पंडित, पीताम्बर तिवारी, महानंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है