मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की 13 पंचायतों में गुरुवार को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को सुविधा उपलब्ध करने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में लाभुकों को आधार सीडिंग समेत अन्य त्रुटियों की सुधार को लेकर लाभुक शिविर में पहुंच कर आधार सीडिंग कराते हुए त्रुटियों को सुधार करवाने के दौरान लाभुकों में के बीच काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने शिविर में पहुंच कर लाभुकों का किये जा रहे आधार सीडिंग का जायजा लिया. इस अवसर पर बीडीओ ने बताया कि सात मई तक चलने वाले शिविर में सभी पंचायत के पंचायत भवन में पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर चार बजे अपराह्न तक शिविर में कार्य किया जायेगा. बताया कि वैसे लाभुक शिविर में आयेंगे जिनको 12 मार्च के बाद सम्मान राशि प्राप्त हुआ. बताया कि जिन लाभुकों का सम्मान राशि 12 मार्च से पहले प्राप्त हुई है वैसे लाभुकों को शिविर में आने की आवश्यकता नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है