मधुपुर. प्रखंड के दारवे, सुग्गापहाड़ी, धमनी, उदयपुरा व घघरजोरी पंचायत सचिवालय में मंगलवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर शिविर आयोजित किया गया. शिविर में जिले के अनुसूचित जनजातीय ग्रामों के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए ””धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान”” के तहत जानकारी दिया गया. इस दौरान पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, मातृत्व वंदना योजना, राशन कार्ड, मिशन इंद्रधनुष, मुद्रा योजना, जन धन योजना आदि योजना से संबंधित आवेदन ग्रामीणों द्वारा पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को दिया गया. मौके पर मुखिया मोजस्मा खातुन, विनोद यादव, योगेंद्र नाथ सेन, सहीम खां, मो खेबर, पंचायत सचिव नुनुराम दास आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स: धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर शिविर आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है