मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं का बैंक खाता में आधार सीडिंग कराने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि शिविर में केवल उन लाभार्थी महिलाओं का आधार सीडिंग किया जा रहा है. जिन्हें योजना के तहत तीन अप्रैल तक सात हजार 500 रुपये की एक मुश्त राशि प्राप्त हुई है. जिन महिलाओं को अप्रैल 2025 से पहले ही यह राशि मिल चुकी है. उन्हें इस शिविर में आने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि शिविर में आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक व आधार सीडिंग की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगी. सीओ यामुन रविदास ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से जोड़कर पारदर्शिता सुनिश्चित करना है. उन्होंने सभी पात्र महिलाओं से शिविर में अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है. मौके पर बीडीओ अजय कुमार दास व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है