मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पसिया पंचायत सचिवालय में शनिवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जागरुकता शिविर का आयोजन मुखिया अजमेरी खातून की अध्यक्षता में किया गया. वहीं, मुखिया ने कहा कि सड़क, जल, स्वास्थ्य, राशनकार्ड, दूरसंचार, बिजली व आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं जनजातीय क्षेत्रों में उपलब्ध करना सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि शिविर में कई विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहने से लाभुकों को परेशानी उठानी पड़ी. कहा कि गांव में रहने वाली जनजातीय आबादी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीयता प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जन-धन खाता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बीपीएल विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ्य विभाग व चेतना विकास द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दिया गया. मौके पर पंचायत सचिव महेंद्र पंडित, रोजगार सेवक प्रभाकर प्रकाश, कलाम अंसारी, सोनी, सीमा, कांती, विपुल कुमार, एकरामुल अंसारी, विनिता मुर्मू, किरण देवी, विनिता राज, तब्बसुम परवीन, सीएचओ श्वेता, एएनएम मंजु देवी आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स: जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर शिविर आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है