मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की जाभागुड़ी, चरपा व गड़िया पंचायत में बाल विवाह रोकथाम को लेकर चेतना विकास एवं जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में अक्षय तृतीया के अवसर पर विभिन्न धर्म गुरुओं, पंचायती राज संस्थान के सदस्य, ग्राम प्रधान, सेविका, सहिया अभिभावक एवं किशोरियों के साथ बाल विवाह रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. संस्था के सदस्यों ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि कैसे हम जन-जन तक बाल विवाह रोकथाम का संदेश पहुंच सके. जब तक हर घर जागरूक नहीं हो जाता है तब तक यह अभियान जारी रहेगा. कार्यक्रम में उपस्थित धर्मगुरु सेविका गांव के प्रबुद्ध व्यक्ति द्वारा बाल विवाह को लेकर आज के वर्तमान स्थिति पर काफी चर्चा की व यह निष्कर्ष निकाले की जब तक हर व्यक्ति के मन में यह बात नहीं बैठ जाये की बाल विवाह करना एक अपराध है और हमारे बच्चों के साथ यह एक अन्याय है तब तक इसे खत्म नहीं कर पायेंगे. मौके पर उपस्थित किशोरियों ने अपनी बात को मजबूती से रखते हुए कहा कि हम नहीं चाहते हैं मेरा बाल विवाह हो पर समाज में कुछ ऐसे रीति-रिवाज और बंधन है, जिसे रोकना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि जब भी हम लोग कोई सार्वजनिक कार्यक्रम में योगदान देंगे वहां इस तरह की चर्चाओं को फैलायेंगे और हमारा हमेशा प्रयास रहेगा की बाल विवाह पर अंकुश लगे. कार्यक्रम में दर्जनों किशोरियों ने एक साथ बाल विवाह रोकथाम को लेकर शपथ भी ली. ————- बाल विवाह रोकथाम को लेकर चलाया गया अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है