मधुपुर. सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर सरकारी व्यवस्था और मंत्री डाॅ इरफान अंसारी के विरुद्ध गाली-गलौज, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके मान सम्मान में ठेस पंहुचाने के संबंध में मधुपुर थाना में लिखित शिकायत की है. शहर के चांदवारी मोहल्ला निवासी कांग्रेस नेता फिरोज राजा ने लिखित शिकायत ने कहा है कि अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर देखा कि एक व्यक्ति के प्रोफाइल से आज से चार-पांच दिन पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और मधुपुर स्वास्थ्य विभाग अस्पताल व्यवस्था में कार्यरत डाक्टर, नर्स, कर्मचारी के खिलाफ में गंदी-गंदी गाली-गलौज का प्रयोग करते हुए उसके मान सम्मान ठेस पंहुचाने का काम किया है. साथ ही सम्मानित व्यक्तियों और समाज में गलत संदेश को प्रसारित करने का काम किया है. आपसी भाई-चारा को बिगाड़ने और माहौल खराब करने का प्रयास है. ऐसे व्यक्ति के उपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये. पुलिस आवेदन लेकर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है