प्रतिनिधि,जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के तुलसीटांड़ गांव स्थित आइओसीएल की हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन को चोरों के क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी करने के प्रयास का मामले थाना में दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में आइओसीएल के पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन बरौनी कार्यालय के प्रचालन प्रबंधक फैयाज नूर ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कहा है कि रविवार की दोपहर को हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन के जसीडीह-बरौनी सेक्शन में दैनिक पेट्रोलिंग के दौरान डीजीआर गार्ड नीरज कुमार झा ने देखा कि चेनेज 123.3 में पाइपलाइन के आरओडब्ल्यू पर मिट्टी में तेल रिसाव हो रहा है. इसके बाद इसकी जानकारी आइओसीएल बरौनी के मैनलाइन अधिकारी को दी. सूचना पाकर अधिकारियों ने उक्त स्थान पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर गढ्ढे की खुदाई करने पर पाया की प्लास्टिक शीट के नीचे मिट्टी के बोरा के साथ फ्लैक्सिब्ल लपेट कर रखा गया था और पाइपलाइन के ऊपर टेपिंग कर रखी थी. अपराधियों ने तेल चोरी करने के लिए पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर वाल्व व पाइप भी सेट कर दिया था, जहां मिट्टी में तेल भी गिरा हुआ मिला. स्थल से सेक्शन पाइप, रिंच वल्व कनेक्टर, नट बोल्ट,क्लैप आदि सामान बरामद किया गया. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है