मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में शनिवार को सीडीपीओ नीतू कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक की. बैठक में फेस कैप्चर तकनीक व बच्चों की शत-प्रतिशत ग्रोथ ऑनलाइन अपडेट करने को लेकर दिशा-निर्देश दिये. इस अवसर पर सीडीपीओ ने कहा कि पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से सभी लाभार्थियों की दैनिक उपस्थिति दर्ज करना व फेस कैप्चर के जरिये पहचान सुनिश्चित करेंगे. साथ ही बच्चों की ग्रोथ की नियमित ऑनलाइन प्रविष्टि करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि सेविका प्रधानमंत्री मातृ वंदना का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने का काम करें. उन्होंने समय पर आंगनबाड़ी केंद्र खोलने व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. फेस कैप्चर तकनीक को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सेक्टर स्तरीय पर सेविकाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. यदि किसी सेविका को तकनीकी प्रक्रिया में कोई कठिनाई हो तो वे कार्यालय में संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकती है. इस दौरान सभी उपस्थित सेविकाओं को फेस कैप्चर एप के संचालन की जानकारी दी गयी. मौके पर पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, अग्नी बेक, सालंती हेंब्रम, प्रकाश दास, टिंकू दास समेत सेविकाएं मौजूद थे. हेडलाइर्ट्स : सेविकाओं के साथ सीडीपीओ ने की समीक्षा बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है