22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने एकांकी के माध्यम से वीर कुंवर सिंह को किया याद

महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में समारोह का आयोजन

मधुपुर. महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में बुधवार को समारोहपूर्वक वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा, आचार्य विनोद कुमार तिवारी व स्वीटी मिश्रा ने संयुक्त रूप से वीर कुंवर सिंह की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर और पुष्पार्चन किया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुंवर सिंह की जीवनी, उनके जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग, कविताएं, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. वीर कुंवर सिंह के वास्तविक कथा पर आधारित एक एकांकी का भी मंचन किया गया. एकांकी का प्रस्तुतीकरण बड़ा ही आकर्षक और प्रेरणादायी रही. विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य परमानंद सिंह एवं डमरूधर सिंह ने अपने गीतों के माध्यम से कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया. प्रभारी प्रधानाचार्य ने बताया कि 80 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने जिस वीरता और देशभक्ति का परिचय दिया वह विरले ही देखने को मिलता है. कहा कि कुंवर सिंह उस समय भी प्रासंगिक थे, आज भी है और जब तक भारतीय इतिहास में वीरों की गाथा बतायी जायेगी प्रासंगिक बने रहेंगे. कार्यक्रम में मंच का संचालन साक्षी कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन स्वीटी मिश्रा ने किया. —————— महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में समारोह का आयोजन वीरता और देशभक्ति का परिचय देनेवाले विरले थे कुंवर सिंह : प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel