संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि पर रविवार को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में संकल्प पूजा के साथ चैती दुर्गा पूजा की विधिवत शुरुआत हो गयी. इस अवसर पर आचार्य श्रीनाथ महाराज तथा पुजारी सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के बाद संकल्प छोड़ा गया. वहीं तीन देवी मंदिर में पुजारी मिथिलेश वल्लभ चैती नवरात्र को लेकर संकल्प पूजा की. रविवार सुबह करीब 11:30 बजे पुजारी मिथिलेश वल्लभ व उपचारक भक्तिनाथ फलाहारी के द्वारा विधिवत संकल्प पूजा करायी गयी. इस दौरान मां के तीनों रूपों की पूजा की गयी. इसमें मां काली, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती के नाम से संकल्प लिया गया. इसके अलावा बाबा मंदिर स्टेट की ओर से चैती नवरात्र को लेकर दुर्गा सप्तशती पाठ व चंडी पाठ नौ दिनों तक किया जायेगा. इसके अलावा बाबा मंदिर परिसर स्थित तीन देवी शक्ति मंदिरों में शुद्ध घी के अखंड दीप प्रज्वलित किया गया. इसमें मां पार्वती मंदिर, मां काली मंदिर, मां संध्या मंदिर में आचार्य पुजारी की देखरेख में भंडारी परिवार के द्वारा अखंड दीप जलाया गया. मौके पर सुधीर मिश्रा, सरू राउत, लक्ष्मण व अन्य मंदिर कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है