वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर जिला शतरंज संघ की नयी कार्यकारिणी का गठन 26 जून 2025 को सत्र 2025-2029 के लिए किया गया, जिसकी स्वीकृति सोमवार को स्टेट एसोसिएशन की ओर से मिल गयी. संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने बताया सर्वसम्मति से मुझे पुनः अध्यक्ष पद के लिए चुना गया और विश्वास जताया गया. इसके लिए वे कार्यकारिणी के आभारी हैं. बताते चलें कि श्री खवाड़े राज्य शतरंज संघ के उपाध्यक्ष भी हैं, उन्होंने अपने प्रयास से शतरंज की कई बड़ी प्रतियोगिताएं भी देवघर में आयोजित करायी है. वहीं सचिव आशीष झा ने बताया कि कि नयी कार्यकारिणी की जानकारी और बैठक के संदर्भ में पूरी रिपोर्ट ई-मेल के जरिये अखिल झारखंड राज्य शतरंज संघ को दे दी गयी थी. स्टेट एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार ने सोमवार को ऑफिशियल मेल के माध्यम से नयी कार्यकारणी को बधाई दी और इसकी पुष्टि की.
जिला शतरंज संघ की नयी कार्यकारिणी
अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े, कार्यकारिणी अध्यक्ष रामेश्वर चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष सुरेश साह, हेमन्त चंद्र दत्ता, शंकर लाल झा व बिरेंद्र अग्रवाल, सचिव आशीष झा, संयुक्त सचिव कुमार सौरव, धीकांत झा, आशुतोष सिंह, अनंत कुंजिलवार, कोषाध्यक्ष प्रणव शंकर पांडा, कॉर्डिनेटर नवीन शर्मा के अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रीता सिंह, सुचिता पाणिग्रहि, अंग्रेज दास, रौनक सिन्हा, अमृतांशु शर्मा, कृष्ण कुमार, वरुण शर्मा, विजय भारद्वाज, पवन कुमार साहू, प्रकाश भारद्वाज, दीपक कुमार दुबे, मनोज पांडे शामिल किये गये हैं.
बाक्स….
एक और दो अगस्त को जिला स्तरीय प्रतियोगिता
संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ खवाड़े ने बताया कि इस बार नयी कार्यकारणी में पूर्व खिलाड़ी, महिला, सीनियर खिलाड़ी, ऑर्बिटर को भी शामिल किया गया, ताकि इन सभी के अनुभव का लाभ जिला संघ को मिलेगा. वहीं एक और दो अगस्त को जिला शतरंज प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें तीन अलग-अलग केटेगरी-सीनियर, जूनियर(अंडर 14) और सब जूनियर(अंडर-11) होंगे. विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि और मेडल, मेमेंटो व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इस चैंपियनशिप में जो भी खिलाड़ी चयनित होंगे, उनको अगस्त माह में ही राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में खेलने का अवसर मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है