वरीय संवाददाता, देवघर : विश्व पृथ्वी दिवस पर भंडारकोला स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. साथ ही बच्चों ने विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किये तथा पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया. प्राचार्य बलराम झा ने कहा कि पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण पर जोर देना है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष का विषय हमारी शक्ति, हमारा ग्रह है, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. कार्यक्रम में कक्षा आठवीं से 10वीं तक के बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता हुई, जिसमें पॉल्यूशन फ्री वर्ल्ड फॉर हेल्दी लिविंग पर 42 छात्र-छात्राओं ने विचार रखे. बतौर मुख्य अतिथि सहोदया के अध्यक्ष राम सेवक सिंह ””””गुंजन ”””” तथा रेड रोज विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल कुमार पांडे उपस्थित थे. इन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और भाषण कला के विषय में जरूरी जानकारी दी. यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी.
हाइलाइट्स
जीडी डीएवी स्कूल भंडारकोला में विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम
पॉल्यूशन फ्री वर्ल्ड फॉर हेल्दी लिविंग विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिताडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है