22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली प्रभात फेरी

देवीपुर में स्कूली बच्चों ने डेंगू से बचाव के प्रति किया जागरूक

देवीपुर. राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर शुक्रवार को सीएचसी अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में डेंगू से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. साथ ही सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों व आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भी राष्ट्रीय डेंगू दिवस सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मनाया गया. वहीं, छात्र-छात्राओं को डेंगू/ चिकनगुनिया के लक्षण व बचाव के उपाय के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें डेंगू/चिकनगुनिया के लक्षण में अचानक तेज बुखार आना, पहचान खोना, तेज सिर दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द, मसूड़े से खून आना, भोजन में अरुचि, भूख न लगना जैसे लक्षण यदि प्रतीत हो तो निकट के अस्पताल से तुरंत संपर्क करने की बात कही. साथ ही बचाव के उपाय में मच्छरों से बचने व घर के आसपास सफाई रखना, सभी पुराने टायरों, बर्तनों तथा व्यवहार में नहीं आने वाली वस्तुओं को हटा देने की बात कही गयी. वहीं, सप्ताह में कम से कम एक बार पानी की टंकी, गमलों, कूलर, फ्रिज ट्रे की साफ-सफाई को कहा. हमेशा मच्छरदानी के अंदर सोने, बुखार आने पर खूब पानी पीने की अपील की गयी. बताया कि डेंगू/ चिकनगुनिया फैलाने वाले एडीज मच्छर दिन में ही काटते हैं, बचाव इलाज से बेहतर होता है, किसी भी बुखार को हल्का में ना ले, यह डेंगू चिकनगुनिया हो सकता है. ग्रामीण स्तर पर सहिया व सहिया साथी द्वारा ग्राम गोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel