मधुपुर. पीएम श्री तिलक कला मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सीआरपी असलम नजीर, पूर्व वार्ड पार्षद सनोवर यास्मीन और विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए 13 मई से 16 मई 2025 तक चलने वाले शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, शारीरिक साक्षरता, रचनात्मकता, नेतृत्व कौशल व आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है. उद्घाटन समारोह में सीआरपी असलम नजीर ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा यह शिविर विद्यार्थियों में शारीरिक साक्षरता, शारीरिक संतुलन, नियंत्रण, रचनात्मकता, टीमवर्क और समस्या समाधान की क्षमता विकसित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इसके साथ ही बच्चों द्वारा स्वयं बनाए गए खेल सामग्री और कलात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से उनके आत्मविश्वास को निखारा जायेगा. वहीं, प्रथम दिन की शिविर का शुभारंभ छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ. चित्रांकन में अमित दे ने विद्यार्थियों को रचनात्मक चित्रकला सिखाई व हर्षिता ने बच्चों को अभिनय और गीत के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करना सिखाया. ग्रीष्मकालीन शिविर न केवल बच्चों के शारीरिक विकास पर केंद्रित है, बल्कि उनकी रचनात्मकता, नेतृत्व कौशल और आत्मविश्वास को भी बढ़ाने का प्रयास करता है. चार दिनों तक चलने वाले इस शिविर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को नयी स्किल्स सीखने और अपने व्यक्तित्व को निखारने का अवसर प्राप्त होगा. यह आयोजन निश्चित रूप से मधुपुर के विद्यार्थियों के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव होगा. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं मौजूद थे. ——— विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों को सिखाया गया चित्रांकन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है