जसीडीह. आसनसोल-झाझा सेक्शन के चितरंजन-सीतारामपुर के बीच बुधवार की दोपहर को चार घंटे का ट्रैफिक पावर ब्लॉक लिया गया. इस दौरान रेलवे द्वारा ट्रैक पर कार्य किया गया. इस कारण डाउन व अप लाइन के 63509-10 वर्धमान-झाझा-वर्धमान पैसेंजर ट्रेन रद्द रही. जबकि ट्रेन नंबर 63546 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर चार घंटे,13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चली. वहीं बुधवार को 13020 बाघ एक्सप्रेस 10 घंटे, 07005 रक्सौल स्पेशल चार घंटे, 18450 पटना-पुरी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12334 विभूति एक्सप्रेस और 13006 पंजाब मेल एक-एक घंटे विलंब से चली. इससे रेल यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री अपने ट्रेनों की प्रतीक्षा करते देखे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है