संवाददाता, देवघर. बाबा नगरी में चैती छठ पूजा को लेकर नगर निगम भी अपनी ओर से हरसंभव सुविधा मुहैया कराने में जुट गया है. मंगलवार को शिवगंगा के छठ घाटों पर निगम ने विशेष सफाई अभियान शुरू किया. इसमें एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों को लगाया. निगम के सफाई कर्मियों ने पहले चरण में तालाब में विसर्जित प्रतिमाओं को निकाला. उसे निगम की सफाई गाड़ी से हटाया गया. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि छठ पूजा को लेकर नगर निगम की सफाई शाखा के कर्मी जुट गये हैं. मंगलवार को सरहुल की छुट्टी का दिन होने के बाद भी नगर निगम की सफाई शाखा और निगम सफाई एजेंसी की ओर से सफाई अभियान चलाया गया. सफाई प्रभारी प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में सुबह में शिवगंगा तालाब से विसर्जित प्रतिमाएं निकाली गयीं. दूसरे हॉफ में छठ घाटों की सफाई की गयी. बुधवार को शिवगंगा तालाब के आसपास के क्षेत्रों की सफाई की जायेगी. छठ व्रतियों को कोई दिक्कत नहीं हो. इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
छठ घाटों पर टैंकर से पेयजल की व्यवस्था करेगा निगम : नगर आयुक्त
देवघर. छठ पर्व को लेकर नगर निगम की ओर से जोरशोर से तैयारी की जा रही है. गर्मी को देखते हुए पानी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. भक्तों को छठ घाटों पर पानी की दिक्कत नहीं हो. इसके लिए विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. छठ के दिन सप्लाई वाटर, पानी टैंकर व चापानल तीनों स्तर पर ध्यान देने को कहा गया है. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि छठ पूजा के दिन श्रद्धालुओं को पानी की किल्लत नहीं होगी. वह खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सभी खराब चापानलों की मरम्मत कर दी गयी है. निगम जल शाखा को सभी छठ घाटों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. छठ पूजा के दोनों दिन छठ घाटों पर पानी टैंकर की व्यवस्था रहेगी, जिस घाट पर पानी की किल्लत होती है. छठ पूजा समिति के सदस्य निगम में पानी टैंकर के लिए आवेदन दे सकते हैं. आवेदन मिलते ही निगम की जल शाखा के सदस्य सक्रिय रहेंगे. समय से पहले छठ घाट पर पानी टैंकर की व्यवस्था दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है