26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में ऑन स्पॉट हुआ समस्याओं का निबटारा

सारवां ब्लॉक में सीओ की ओर से राजस्व शिविर का आयोजन

सारवां. ब्लॉक में सीओ राजेश साहा की देखरेख में सोमवार को दो दिवसीय राजस्व वसूली शिविर का आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया. खासकर खतियानी लाभुकों के जमीन संबंधी समस्याओं का निबटारा दोनों पक्षों के साथ आपसी समन्वय बनाकर कराया गया. वहीं, सीओ ने कहा कि लगान वसूली के साथ विभिन्न प्रमाण पत्र निर्गत किये गये. इस अवसर पर सीओ के साथ अंचल निरीक्षक मणिलाल, राजस्व कर्मचारी उज्ज्वल लकड़ा, पंकज कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप कुमार ने शिविर में आये लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निबटारा कराया गया. कुछ समस्या दस्तावेज के अधूरे रहने पर लंबित रह गये. सीओ ने कहा कि लोगों द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजात के आधार पर कार्य का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम दिन के शिविर में जाति प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, इडब्ल्यूएस के साथ अंचल क्षेत्र के 11 प्रधानों के पंजी को ऑनलाइन किया गया. साथ ही लगान की ऑनलाइन वसूली की गयी. इसके साथ ही अन्य विभिन्न कार्यों का भी निष्पादन शिविर में किया गया. वहीं, सीओ ने ग्रामीणों द्वारा पूछे गए विभिन्न जमीन संबंधी समस्याओं को लेकर जानकारी दी. मौके पर राजस्व कर्मचारी, अंचल कर्मी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. —————— सारवां ब्लॉक में सीओ की ओर से राजस्व शिविर का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel