चितरा. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अचानक मौसम बदलने से दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. इससे जहां कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ. वहीं अचानक पारा लुढ़क गया है. वहीं, बेमौसम बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया. इसके कारण अचानक से लोगों को ठंड का महसूस होने लगा. मिली जानकारी के अनुसार पहले दिनों की तुलना में रोड सेल के तहत होने वाले कोयला ढुलाई भी प्रभावित हुआ. चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग होने वाले कोयला ढुलाई में पहले दिनों तुलना में कम हुआ. इससे कोलियरी को नुकसान होने का अनुमान है. इतना ही नहीं बारिश होने से कोलियरी की सड़कें कीचड़मय हो गयी. इससे कोयला कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा प्रतिदिन कोयला लोड करने वाले कैजुअल मजदूरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण सभी कैजुअल मजदूर कोयला लोड करने के लिए कोल डंप नहीं पहुंच पाए. इस संबंध में किसानों ने बताया कि इस बेमौसम बारिश से गर्मी मौसम के सब्जियों के अलावा गेहूं व सरसों के फसलों को नुकसान हुआ है. इस संबंध में कोलियरी के महाप्रबंधक एके आनंद ने कहा कि अचानक बारिश होने से कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है