चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी में ट्रांसपोर्टिंग बंद होने से लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है. इससे चितरा कोलियरी व संबंधित ट्रांसपोर्टिंग एजेंसी को आर्थिक नुकसान हो रहा है. इस संबंध में ट्रांसपोर्ट एजेंसी के प्रतिनिधि सुब्रतो भट्टाचार्य ने कहा कि लोगों द्वारा हाइवा चलाये जाने का विरोध किया जा रहा है. इसके चलते ट्रांसपोर्टिंग चालू नहीं हो सका है. प्रत्येक दिन लगभग 3500 टन जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई की जाती है. अभी नहीं हो पा रहा है. इससे चितरा कोलियरी व ट्रांसपोर्टिंग एजेंसी को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. डंपर चालकों से वार्ता की जा रही है. वार्ता सफल होने पर संभवत: 13 जुलाई से ट्रांसपोर्टिंग चालू हो सकता है. मालूम हो कि चितरा कोलियरी जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला भेजा जाता है. इसके बाद विभिन्न एनटीपीसी व अन्य स्थानों में कोयला रेल के माध्यम से भेजा जाता है. अगर वार्ता जल्द सफल नहीं होती तो थर्मल पावर को कोयले की कमी हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है