23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : अवैध वसूली मामले की जांच के लिए कमेटी गठित, 48 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट

बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रशासनिक भवन में बने ऊपरी तल्ले से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराने और अवैध वसूली से जुड़े मामले पर संज्ञान लेते हुए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने जांच के आदेश दिये हैं.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रशासनिक भवन में बने ऊपरी तल्ले से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराने और अवैध वसूली से जुड़े मामले पर संज्ञान लेते हुए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने जांच के आदेश दिये हैं. डीसी ने जांच टीम से 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने इस संबंध में बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रभारी सह एसडीओ देवघर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. डीसी ने उक्त आरोपों की जांच के लिए वरीय अधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है. उन्होंने गठित जांच टीम को निर्देश दिया है कि दो दिनों के अंदर यानी 18 जून तक मामले की जांच पूरी करें और संयुक्त जांच रिपोर्ट डीसी कार्यालय को समर्पित करें ताकि दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके. ज्ञात हो कि पिछले दिनों बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिखाया गया कि मंदिर के प्रशासनिक भवन के ऊपरी तल्ले से श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के लिए बाबा मंदिर में प्रवेश कराने के लिए अवैध वसूली की जा रही है. वायरल वीडियो पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल मंटू ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी. मामले में एसडीओ देवघर रवि कुमार ने भी जांच कराने की बात कही थी, लेकिन जब मामला डीसी के संज्ञान में आया तो उन्होंने त्वरित एक्शन लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी और रिपोर्ट तलब किया है. हाइलाइट्स बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अवैध वसूली मामले में डीसी ने लिया संज्ञान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel