22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा लतीफ शाह मस्तान के मजार पर उर्स मेला 16 और 17 मई को

कमेटी सदस्यों ने उर्स मेला की तैयारी को लेकर की बैठक

मधुपुर. शहर के नबी बख्श रोड स्थित भेड़वा मजार परिसर में रविवार को अब्दुल लतीफ शाह बाबा मस्तान के मजार पर 40 वां उर्स मुबारक की तैयारी को लेकर मो ताहिर हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि बाबा लतीफ शाह मस्तान के मजार पर 16 व 17 मई को उर्स मेला का आयोजन किया जायेगा. मेले में साफ-सफाई, पेयजल समेत विद्युत लाइट की व्यवस्था की जायेगी. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, लाइट व सफाई की अलग-अलग जिम्मेदारी समिति के सदस्यों को दी गयी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए मधुपुर थाना को सूचना दिया जायेगा. बताया कि उर्स मेला में बिहार, बंगाल समेत अन्य जगहों से श्रद्धालु चादरपोशी कर मन्नतें मांगने के लिए पहुंचते है. मजार के गेट से सौ गज की दूरी पर ही दुकानें लगेगी. महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार होगा. नगर परिषद द्वारा पानी टैंकर का व्यवस्था किया जायेगा. वहीं, समिति के सचिव राशिद खान ने बताया कि मजार को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए सभी लोगों का अपेक्षित सहयोग जरूरी है. मौके पर रामप्रवेश दास, बासुदेव दास, मो अजीज, खुर्शीद आलम, मो अख्तर, मो माजिद, मो मुमताज अहमद, अशरफ हुसैन, दीपक दास, मुशर्रफ हुसैन, अशरफ हुसैन आदि मौजूद थे. ————— कमेटी सदस्यों ने उर्स मेला की तैयारी को लेकर की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel