मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की सिकटिया पंचायत सचिवालय में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत सड़क दुर्घटना में मृत के परिजन को दो लाख का चेक झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक देवघर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार व शाखा प्रबंधक देवेंद्र ने दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंक जगदीशपुर शाखा में पथलजोर निवासी रजाउल शेख व सिकटिया निवासी शोभन्ती कुमारी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 436 रुपये वार्षिक किस्त पर दो लाख रुपये का बीमा करवाया था. उक्त दोनों खाताधारक के आकस्मिक मृत्यु के उपरांत मृतक रजाउल शेख की पत्नी सेवुन बीबी व मृतका शोभन्ती कुमारी के पति प्रभु हांसदा को बीमा के दावे की रकम दो-दो लाख रुपये का भुगतान किया गया. वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक ने उपस्थित लोगों को बताया कि बीमा योजना से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. कहा कि 26 बीमा योजना में एक छोटी सी रकम 436 रुपये में साधारण दो लाख रुपये का बीमा कराया तथा 20 प्रतिशत सालाना में दो लाख का दुर्घटना बीमा से जाता है. मौके पर मुखिया मरियम टुडू समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है