संवाददाता, देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में काली मंदिर खप्पड़ पूजा समिति की ओर से विश्व कल्याणार्थ बाबा मंदिर परिसर स्थित मां काली मंदिर में चल रही खप्पड़ पूजा का गुरुवार को विधिवत समापन किया गया. इस दौरान आचार्य व पुजारी ने तांत्रिक विधि ने दोपहर में मां काली की पूजा शुरू की. यह पूजा करीब चार घंटे तक चली. इसके बाद सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा के द्वारा हवन-पूजा की गयी. साथ ही एक हजार से अधिक कुंवारी कन्या व बटुकों को सात्विक भोजन कराया गया. यह पूजा कार्तिक मास कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि को शुरू की गयी थी तथा साढ़े तीन माह बाद फाल्गुन पूर्णिमा को विधिवत समापन किया गया. कार्तिक मास से फाल्गुन पूर्णिमा तक 24 घंटे अनवरत अग्नि प्रज्वलित रही. इस संबंध में नीरज अड़ेवार ने बताया कि काली मंदिर खप्पड़ समाज की ओर से विश्व कल्याणार्थ यह पूजा की जाती है. जिसका गुरुवार को विधिवत समापन हुआ. इस दौरान एक हजार कुंवारी कन्या व बटुकों को भोजन कराया गया. पूजा को सफल बनाने में पंडा धर्मरक्षिणी सभा समेत उदय नारायण पंडित उर्फ कारु महाराज, प्रमोद शृंगारी, हीरा शृंगारी, राजू शृंगारी, लल्लू भगत, महेश शृंगारी, दीपू शृंगारी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है