23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक, राजनीतिक दलों ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड में दिशोम गुरु के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन के निधन पर देवघर जिले में भी शोक की लहर है. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी दलों के नेता झारखंड निर्माण में उनके योगदान, संघर्ष और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए उनके योगदान को याद किया.

संवाददाता, देवघर : पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड में दिशोम गुरु के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन के निधन पर देवघर जिले में भी शोक की लहर है. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी दलों के नेता झारखंड निर्माण में उनके योगदान, संघर्ष और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए उनके योगदान को याद किया. विभिन्न दलों के नेताओं ने कहीं शोक सभा की, तो कहीं उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेसियों ने शोक व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि देवघर. सोमवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर देवघर जिले कांग्रेसियों ने कार्यालय में जुट कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने किया. उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनके संघर्षपूर्ण जीवन,आदिवासी समाज के प्रति उनके योगदान और सामाजिक न्याय की लड़ाई को याद किया. देवघर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि गुरुजी ने अपना पूरा जीवन आदिवासी समाज, वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया. उनकी विचार धारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश व सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन सिंह ने भी बातें रखीं. श्रद्धांजलि सभा में प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, राजेंद्र दास, नागेश्वर सिंह अवधेश प्रजापति, मकसूद आलम, सुधीर देव, मुकुंद दास सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. झारखंड ने एक जुझारू आंदोलनकारी खो दिया : जदयू देवघर. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर जदयू नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. जदयू जिलाध्यक्ष सतीश दास ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड ने एक जुझारू आंदोलनकारी खो दिया. उन्होंने कहा कि गुरुजी ने दबे-कुचले, आदिवासी उत्थान के लिए महाजनों के विरुद्ध आंदोलन किया, उनके अथक प्रयास व संघर्ष से अलग झारखंड राज्य बना. इंटक ने निधन पर शोक सभा का किया आयोजन देवघर. जलसार रोड स्थित देवघर जिला इंटक कार्यालय में झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष अनंत मिश्रा, प्रदेश इंटक सचिव अजय कुमार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला देवी, बबली सिंह, अजयकांत ठाकुर, मिट्ठू देवी, लक्ष्मी जयसवाल, अभिषेक सिंह, आशीष कुमार के अलावा मनोरंजन सिंह, पिंटू कुमार, नीरज कुमार, रोशनकांत ठाकुर ने दो मिनट का मौन रख, उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. हाइलाइट्स नेताओं ने गुरुजी के संघर्ष, आदिवासी समाज के उत्थान के लिए योगदान और सामाजिक न्याय की लड़ाई को किया याद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel